मुंगफली से भरे ट्रक की लूट में शामिल 50 हजार रूपये का इनामिया लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
एटा। आधी रात को करीब 11 बजे थाना कोतवाली देहात तथा स्वाट टीम को सिराव मोड़ के पास चैकिंग के दौरान एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल (बिना नम्बर की) पर दो व्यक्ति सिराव की तरह से आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 50,000 रुपए का इनामिया अभियुक्त विष्णु पुत्र कैलाश चंद निवासी बंथल कुतुबपुर थाना पिलुआ जनपद एटा उम्र करीब 23 वर्ष घायल हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया है तथा एक बदमाश लल्लन पुत्र कप्तान सिंह ग्राम भूरिगंवा थाना मारहरा जनपद एटा अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भाग निकला, जिसके बाद घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से अवैध देशी तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस (315 बोर) तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।
प्रकरण में उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा दिनाँक 06/07.08.2023 की रात्रि को मूंगफली से भरे ट्रक की लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस0- 362/23 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त विष्णु के विरुद्ध 17 अभियोग पंजीकृत हैं। जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।