राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत विकास खण्ड शीतलपुर एटा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न
एटा 21 सितम्बर 2023 (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 21 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर-2023 के अन्तर्गत विकास खण्ड शीतलपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह सिम्बर-2023 के अवसर पर विधिक जानकारियां प्रदान करायी गई। शिविर का संचालन संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, द्वारा किया गया जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं बच्चों में कुपोषण से संबंधित विधिक जानकारी एवं अच्छे स्वस्थ्य के लिए मोटे अनाज का अधिक से अधिक सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करायी गयी।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के कर्मचारीगण, पराविधिक स्वंय सेवक, पुष्पेन्द्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख, संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आगनवाडी कार्यकत्रि एंव अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।