नवविवाहिता ने की फांसी पर लटककर की आत्महत्या
मायके पक्ष ने लगाया ससुराल बालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप
कुरावली। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हेरेंश कर्दम के साथ इंस्पेक्टर विनोद कुमार मय पुलिसबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणो की मदद से नवविवाहिता को फांसी के फंदे पर उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम राजलपुर निवासी अंजुला उर्फ अंजली पत्नी विकास ने गुरुवार की सायं फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फांसी के फंदे पर उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। वहीं मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है मायके पक्ष से दहेज हत्या का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मुकद्दमा पंजीकृत किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
