हाथी गेट के सौंदर्यीकरण को लेकर चैयरमेन प्रतिनिधि पंकज गुप्ता को सौंपा गया ज्ञापन
(अमित माथुर)
एटा। शहर का प्रसिद्ध हाथी दरवाजा प्रशासन और नगरपालिका की अनदेखी के चलते आज जर्जर स्थिति में है, स्वच्छ भारत अभियान के तहत कभी-भी उसकी साफ-सफाई भी नहीं की जा रही है।
साथ ही हाथी दरवाजे पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है लेकिन नगरपालिका लगातार इसकी अनदेखी कर रही है।
अब हाथी दरवाजे की जर्जर स्थिति को लेकर समाजसेवी अमित स्वरुप सक्सैना लगातार आवाज उठा रहे हैं जिससे नगरपालिका नींद से जागे और शहर की प्रसिद्ध पहचान को बचाया जा सके।
इसी क्रम में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर अमित स्वरुप सक्सैना ने नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि एडवोकेट पंकज गुप्ता को हाथी दरवाजे के सौंदर्यीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
एडवोकेट पंकज गुप्ता ने भरोसा दिलाया जल्द ही हाथी दरवाजे के साथ ही घंटाघर का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, और घंटाघर की खराब पड़ी घड़ी को जल्द सही कराया जाएगा।
इस अवसर पर जितेंद्र स्वरूप सक्सैना, कैलाश सविता, मोहित सक्सैना, रिंकू चौहान, वीरेश श्रीवास्तके अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।