अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज, एटा में बालिकाओं के अधिकार एवं सर्वाइकल कैंसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न
एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज, एटा में समय दोपहर-01.00बजे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुशीला, अध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, एटा द्वारा किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ श्री कमालुद्दीन, अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया व उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर “अंतर्राष्ट्रीय बालिक दिवस के अवसर” पर जानकारी दी कि बालिकओं एवं महिलाओं का योगदान आज से नहीं अपितु इसका सम्बन्ध इतिहास से भी जुड़ा है। इसी क्रम बालिकाओं की शिक्षा से सम्बन्धित अनु0 21(ए) के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, “शिक्षा का अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा, महिला से संबंधित हेल्पलाईन नम्बर, पीसीपीएनडीटी एक्ट, आदि के विषय पर” विस्तृत विधिक जानकारी प्रदान कराई गयी।
इस शिविर में सुश्री जागृति चतुर्वेदी, प्रभारी-वन स्टॉप सेन्टर द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित सामाजिक एवं घरेलू समस्याओं से सम्बन्धित किसी भी जानकारी व सहायता के लिए वन स्टॉप सेन्टर में सम्पर्क किया जा सकता है। इसी क्रम में बताया कि महिला कल्याण से सम्बन्धित जैसे घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेन्टर योजना, बालिकओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके अधिकारों व कर्तव्यों, दहेज प्रथा आदि के संबंध में खासकर महिला हेल्प लाइन नं-181 के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं विस्तृत जानकारी दी।
इसी क्रम में डॉ0 नेहा सिंह, चिकित्साधिकारी, जिला महिला अस्पताल, एटा द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव, सावधानियों व इसके उपचार का भी परिचय कराया व सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए टीके से भी अवगत कराया कि कब और कितने डोज लिये जाने चाहिए, जिससे इसका उपचार सम्भव हो सके।
इस अवसर श्री चन्द्रेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, एटा, श्रीमती पूजा मिश्रा, जिला समन्वयक, समाज कल्याण विभाग, एटा, श्रीमती नीतू सिंह राघव, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, एटा अध्यापिकाएँ, छात्राएँ, पी0एल0वी0, मध्यस्थ व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।