महिला ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत सचिव के साथ संदिग्ध हालत में देख प्रधान पति ने हंगामा काटते हुए सचिव को पहुंचाया कोतवाली
-प्रधान पति सूचना मिलने पर अपने भाई के साथ पहुंचा था एक गेस्ट हाउस में जहां महिला तथा सचिव उन्हें एक साथ मिले
कायमगंज / फर्रुखाबाद
क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान व एक सचिव के बीच पिछले लम्बे समय से प्रेम प्रसंग की चर्चा जोर शोर से चल रही है। रविवार की देर शाम महिला प्रधान के पति को किसी ने खबर दी कि उसकी पत्नी व सचिव एक गेस्ट हाउस में हैं। इस पर उसका पति अपने छोटे भाई को लेकर गेस्ट हाउस में जा पहुंचा। बताया गया कि अपनी पत्नी व सचिव को मौके पर एक साथ देखकर पति आक्रोशित हो गया । दोनो के बीच नोंकझोंक हुई । उसके बाद प्रधान के पति व देवर सचिव को पकड़कर कोतवाली ले आए। जहां उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पहले पुलिस को मामला समझ में नहीं आया। उसके बाद महिला ग्राम प्रधान के पति ने पुलिस को सारी बात विस्तार में मौखिक रूप से बताते हुए गम्भीर आरोप लगाए। सचिव को कोतवाली में छोड़ कर प्रधान व उसके पति वापस लौट गए। रात भर सचिव कोतवाली पुलिस की निगरानी में रहे। कोतवाली प्रभारी जेपीपाल ने बताया कि एक ग्राम प्रधान के पति सचिव को कोतवाली लेकर आए थे। जहां पति ने आरोप लगाए थे। लेकिन अभी तक शिकायतकर्ता की ओर से तहरीर नहीं मिली है। यदि मामले के संबंध में कोई लिखित तहरीर प्राप्त होती है तो प्रकरण की जांच कर उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी l