चोरों के हौसले बुलंद प्रधान का ही उड़ाया रूटाबेटर, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग।
सरसई नरु के मौजूदा प्रधान का रूटाबेटर चोरी,
थाना अमांपुर क्षेत्र में 15 दिन में ये दूसरी चोरी,
चोरों को नहीं है पुलिस का कोए खौफ,
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल,
लगातार हो रही चोरी में अभी तक पुलिस के हाथ खाली,
जनपद कासगंज के थाना अमांपुर क्षेत्र के विकास खंड अमांपुर की पंचायत सरसई नरु के मौजूदा प्रधान का चोरो ने रूटाबेटर चोरी कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं लखमीपुर में हुई चोरी के मामले में तमाम आला अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस तरह की घटनायें कहीं न कहीं पुलिस पर सवाल खड़े करतीं हैं।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़ मंडल
कलप्रिंट तेल का समाचार