संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का पेड़ पर लटका शव।
खबर जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र की है आज
थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत गॉव नगला भूड़ में सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ दिखा ग्रामीणों ने इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी पुलिस ने आकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। उसकी पहिचान सर्वेश पुत्र जगदीश निवासी शहवाजपुर थाना सुन्नगड़ी के रूप में की गई। परिवारीजनों से पूछताछ में बताया कि सर्वेश कुमार दिनांक 19/10/23 को ग्राम भीकमपुर निवासी पूनम नाम की लड़की ले गया था जिसको मौहर सिंह आदि परिजनों ने दिनांक 22/10/2023 को पूनम को उसके घरवालों के सुपर्द कर दिया। उसी दिन से सर्वेश कुमार गायब चल रहा था। इस सर्वेश् के घर वालों ने गुमशुदा की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। और उपरोक्त सर्वेश को सभी रिश्तेदारों में खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह एक शव को ग्राम नगला भूड़ नाथूराम के बाग में लटका मिला जिसकी पहचान सर्वेश कुमार उम्र लगभग 21 बर्ष निवासी शहवाजपुर के रूप में हुई। आनन फानन में शव को लेकर परिजनों ने जाम लगा दिया और सर्वेश कुमार की हत्या करके शव को लटकाया गया है।, सर्वेश के चाचा मौहर पल ने सर्वेश को मारने में हृदेश व करन सिंह पुत्र रामप्रकाश,आदित्य पुत्र रखेंद्र सिंह,अजीत पुत्र रामौतार,विनीत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गण भीकमपुर थाना सुन्नगड़ी के नाम लिखित में तहरीर दी है। सर्वेश को उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मार कर आम के बाग में लटकाया गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कारवाही का आश्वासन परिवारों जनों को दिया गया है।खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की जानकारी में जुटी हुई हैं।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़ मंडल
कलप्रिंट तहलका समाचार