जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण संबंधी बैठक का हुआ समापन।
निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को एवं अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को
27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक प्राप्त किये जाएंगे दावे एवं आपत्तियां
मतदेय स्थलों के संभाजन के उपरान्त जनपद में कुल 3016 मतदेय स्थल
अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर पात्र नागरिकों के अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए करें आवेदन
राजनैतिक दल बूथ लेबिल एजेन्ट नामित कर बीएलओ का कराएं
खबर जनपद अलीगढ़ की जहां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज
25 अक्टूबर 2023 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण संबंधी बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को एवं 05 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। समस्त मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जन सामान्य के निरीक्षण के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस मध्य 06 विशेष अभियान तिथियांे- 04 नवम्बर, 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर को विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाएंगी। विशेष तिथियों में सम्बन्धित बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म प्राप्त करेंगे।
डीईओ ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में छूटे हुए समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने के लिए निर्धारित फार्म-6 पर दावा तथा मतदाता सूची में प्रविष्टि मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने के लिए निर्धारित फार्म 7 पर आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेगें। इसके साथ ही किसी भी मतदाता के निवास स्थानान्तरण या मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन या बिना सुधार के पहचान पत्र के प्रतिस्थापन और दिव्यांग व्यक्तियो के रूप में चिन्हांकित करने के लिए निर्धारित फार्म-8 पर दावा या आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ अपने मतदान स्थलों पर कार्य दिवस के समय तक उपस्थित रहकर उपरोक्तानुसार दावा या आपत्ति प्राप्त करेंगे।
डीईओ ने समस्त राजनैतिक दलों से आव्हान किया कि मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध कराये जाने के लिए आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल के लिए बूथ लेवल एजेन्ट (बीएलए) नामित कर बीएलओ का सहयोग कराने के लिए निर्देशित करें। आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी दल, व्यक्ति, बीएलए द्वारा बल्क में दावा आपत्ति बीएलओ या कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जायेगा और न ही स्वीकार किया जायेगा। बीएलए एक बार में अधिकतम 10 फार्म ही बीएलओ को उपलब्ध करा सकता है, इससे अधिक बल्क में फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगें। अभियान के सम्पूर्ण अवधि में एक बीएलए द्वारा 30 से अधिक फार्म प्राप्त नहीं कराये जा सकते हैं। आयोग द्वारा आनलाइन फार्म लिए विशेष बल दिया जा रहा है ताकि संबंधित को उसके फार्म के स्टेटस की जानकारी प्राप्त होती रहे। http://voters.eci.gov.in पर आनलाइन फार्म भरा जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में स्थापित मतदेय स्थलों के संभाजन के उपरान्त 08 मतदेय स्थलों की वृद्धि एवं 02 की कमी के साथ वर्तमान में जनपद में कुल 3016 मतदेय स्थल हो गये हैं।
डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेन्टर के लिए एडीएम प्रशासन नोडल अधिकारी नामित।
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिए एनआईसी के ऊपर बने सभाकक्ष में 27 अक्टूबर से 05 जनवरी तक संचालित रहने वाले डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेन्टर के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार (मो0 नं0 9454417745) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव, सभी एसडीएम और विभिन्न राजनीतिक दलों से इंजीनियर राजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष, उदयवीर सिंह लोधी, सुरेश शर्मा, राज सक्सेना, नदीम गफूर, इदरीश मोहम्मद, इंजीनियर कासिफ आब्दी, मोनिका थापर, मोहम्मद हफीज अब्बासी एवं अन्य प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ मण्डल
कल्प्रिंट तहलका समाचार