अलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादनोएडाफिरोजाबादबरेलीमथुरामैनपुरीलखनऊवाराणसीहाथरस

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों का किया गया निरीक्षण।

*जनपद कासगंज*

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाना सोरों का आकस्मिक निरीक्षण।

खबर जनपद कासगंज के थाना चोरों की है जहां आज दिनांक 03.11.2023 को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा थाना सोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा आने वाले आगंतुक रजिस्टर को चेक किया साथ ही हेल्प डेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार किया जाए और उसकी हर संभव मदद की जाए। इसी के साथ कार्यालय में दस्तावेजों के रख रखाव, मैस की स्वच्छता एवं गुणवत्ता, बैरिक की साफ सफाई एवं मालखना का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बंदीग्रह की साफ सफाई व सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देने के दिये निर्देशित।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़
कलप्रिट तहलका समाचार

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button