थाना सोरों पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना सोरों की है यहां आज पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में, दिनांक 27.11.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना सोरों पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 643/2023 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज में वांछित 01 अभियुक्त को कसगंज गेट, कस्वा सोरों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री भोजराज अवस्थी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम ।