जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सोरों क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.12.2023 से प्रारम्भ होने वाले मार्गशीर्ष मेला आयोजन के दृष्टिगत सुरक्षा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में ड्यूटी में लगे अधिकारीगण /कर्मचारीगण को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज जनपद के थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.12.2023 से प्रारम्भ होने वाले मार्गशीर्ष मेला आयोजन के दृष्टिगत सुरक्षा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में आज दिनांक 19.12.2023 को जिलाधिकारी कासंगज श्रीमती सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा मेला ड्यूटी में लगे अधिकारीगण /कर्मचारीगण की ब्रीफ किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधिकारीगण /कर्मचारीगण को बताया गया कि मेले में आमजन/श्रृद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाये एवं किसी भी श्रृद्धालु द्वारा सहायता मांगे जाने पर उचित व तत्काल सहायता दी जाय तथा मेला ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण को लापरवाही रहित व सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी कासगंज,अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज,थाना प्रभारी सोरों व मेला प्रभारी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़