थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना पटियाली से है जहां आज थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री विजय कुमार राना के नेतृत्व में आज दिनांक 29.12.2023 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त इसरार पुत्र नबीशेर निवासी मौहल्ला मिश्राना कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 540 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया गया, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/2023 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
इसरार पुत्र नबीशेर निवासी मौहल्ला मिश्राना कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 198/2020 धारा 13जी जुआ अधिनियम थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
2. मु0अ0सं0 345/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बिछवा जनपद मैनपुरी
3. मु0अ0सं0 365/2021 धारा 380/411/457 भादवि थान बिछवा जनपद मैनपुरी
4. मु0अ0सं0 229/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना बिछवा जनपद मैनपुरी
5. मु0अ0सं0 405/2023 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज
पुलिस टीम
प्र0नि0 श्री गोविन्द बल्लभ शर्मा थाना पटियाली जनपद कासगंज मय टीम ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़