आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के मामले में जिलाधिकारी की हो रही चारों तरफ प्रशंसा
आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम की चहुॅओर हो रही प्रशंसा।
खबर जनपद अलीगढ़ से है जहां आज 29 दिसम्बर 2023 एक समय था जब जिला आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में काफी पीछे था। वहीं अभी हाल ही अभियोजन विभाग द्वारा जारी ग्रेडिंग में जिला टॉप 10 में शुमार हो गया है। नवम्बर की रैंकिंग में जिलाधिकारी की सख्ती एवं सतत निगरानी से जिले की सभी तहसीलों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
जनता दर्शन के लिए नियमित रूप से सुबह-सवेरे कलैक्ट्रेट पहुॅचने वाले जिलाधिकारी को स्थानीय स्तर पर भी भूरी-भूरी प्रशंसा मिल रही है। जनसुनवाई पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निवारण के लिए कावेरी रॉयल्स होम्स रेजीडेंट ने टीम आईजीआरएस द्वारा समय पर और ईमानदारी से किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र भेजा है। जिलाधिकारी को भेजे गये प्रशंसा पत्र में उन्होंने शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आईजीआरएस की गहन निगरानी और पर्यवेक्षण का सारा श्रेय डीएम इंद्र विक्रम सिंह और ईडीएम श्री मनोज राजपूत को दिया है। उन्होंने कहा है कि डीएम के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में जिले की पूरी प्रशासनिक टीम अद्भुत कार्य कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया है कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के माध्यम से उन्हें और क्षेत्रवासियों को नई सीसी रोड, नई स्ट्रीट लाइट्स और कुछ स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, फॉगिंग, नियमित कूड़ा उठान एवं नालियों की सफाई, पार्कों के उचित रखरखाव का लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने जनपदवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह भी सीएम हैल्पलाइन एवं आईजीआरएस पोर्टल का सदुपयोग कर अपनी समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निदान प्राप्त कर सकते हैं।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़