उत्तर प्रदेशएटा

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में एसएसपी ने दी यातायात नियमों की जानकारी, साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एटा। शासन की मंशानुरूप चलाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन समारोह बीपीएस पब्लिक स्कूल, विद्या विहार जी.टी रोड एटा में आयोजित हुआ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन करनें से दुर्घटनाओं को कम व रोका जा सकता है। यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से होती है। इन्हें रोकने के लिए वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा निमयों का पालन करना होगा। तेज गति से वाहन न चलाएं, किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन करें। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। समाज में नई चेतना और जागृति पैदा करने में स्कूली बच्चे काफी कारगर साबित हो सकते हैं। ये अपने घर परिवार के लोगों के साथ आस- पड़ोस तथा नाते-रिश्तेदारों को भी सही राह दिखा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की वे अपने घरों में लोगों को बाइक चलाने में हेलमेट का उपयोग करने तथा दो से अधिक की सवारी नहीं करने की बात बतायें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वालों लोगों को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, कमांडेंट होमगार्ड्स विनोद कुमार शाक्य, एआरटीओ सतेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, पीटीओ अभिनव चौधरी, प्रभारी यातायात अनिल कुमार वर्मा, एआरएम रोडवेज राजेश कुमार आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button