थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित 02 वांछित अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
खबर जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य की है जहां आज
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.01.2024 को क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 03/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्तगण 1.आमोद 2. प्रमोद पुत्रगण राजेन्द्र नि0गण ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को दौराने पुलिस मुठभेड गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 10.01.2024 को थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 03.01.2024 को ग्राम नगला नरपत में हुई फायरिंग की घटना जिसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दरपुर वैश्य को गोली लगने की घटना के वांछित अभियुक्तगण जो कि 25-25 हजार रूपये का इनाम अपराधी है को थाना सिकन्दरपुर वैश्य के गंगा कटरी क्षेत्र में देखा गया है । सूचना पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नगला गोवदी के जंगल में चैकिंग लगायी गयी । तभी चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे बाइक के पास आने पर पुलिस पार्टी द्वारा उसको रोका गया तो बाइक सवार व्यक्तियों ने भागने का प्रयास करते हुए बिना सोचे समझे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायररिंग की, पुलिस पार्टी द्वारा जबाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति घायल होकर गिर गये । पुलिस पार्टी द्वारा घायलों के पास जाकर देखा गया तो उनकी पहचान आमोद व प्रमोद पुत्रगण राजेन्द्र नि0गण ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज के रूप में हुई जोकि थाना सिकन्दरपुर वैश्य के मु0अ0सं0 03/24 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्तगण है एवं 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी है । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा व 08 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी । स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद डिस्कवर मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
पुलिस कर्मियों द्वारा घायल अभियुक्तगणों को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
• आमोद पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज ।
• प्रमोद पुत्र राजेन्द्र नि0 उपरोक्त
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त आमोद का आपराधिक इतिहास
• मु0अ0सं0 269/17 धारा 452/323/504/506 भादवि
• मु0अ0सं0 03/24 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त प्रमोद का आपराधिक इतिहास
• मु0अ0सं0 269/17 धारा 452/323/504/506 भादवि
• मु0अ0सं0 03/24 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट
• मु0अ0सं0 54/2019 धारा 509 भादवि0 व 66 IT Act
• मु0अ0सं0 187/17 धारा 110 G सीआरपीसी ।
बरामदगी का विवरण
• 02 अवैध तमंचा 315 बोर
• 08 खोखा कारतूस 315 बोर
• 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर
• 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर बजाज
पुलिस टीम
• प्र0नि0 श्री ब्रजपाल सिंह थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• अपराध निरीक्षक श्री दिनेश चन्द थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• नि0 श्री प्रवेश राणा प्रभारी सर्विलांस टीम
• उ0नि0 श्री विनय शर्मा प्रभारी एसओजी टीम
• उ0नि0 श्री गोपाल सिंह थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 श्री हरजीत सिंह थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• है0का0 दिनेश रावत सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 गिर्राज सिंह सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 आशुतोष त्रिपाठी एसओजी टीम
• है0का0 बाबू सिंह एसओजी टीम
• है0का0 सुभाषचन्द थाना सिकन्दपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• का0 ललित कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• का0 अरूण कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• का0 रजनीश कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• का0 लोकेन्द्र सिंह थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• का0 अजय कुमार थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
• का0 कुवरपाल सिंह एसओजी टीम
• का0 शैलेन्द्र एसओजी टीम ।
• का0 ब्रजमोहन एसओजी टीम ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़