Life Styleअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस
पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन पर जनपद के समस्त थानो में चला सफाई अभियान
पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन पर जनपद के समस्त थानों में चला सफाई अभियान।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज कासगंज पुलिस द्वारा दिनांक 14.01.2024 से प्रारम्भ किये गये साफ सफाई के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों, चौकियों, कार्यालयों परिसरों, पुलिस लाइन एवं आवासों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा अपने आवास, कार्यालय परिसरों में प्रातः से ही साफ सफाई की गयी है । इस अवसर पर साफ सफाई अभियान में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं समस्त कर्मचारी सम्मिलित रहे ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़