उत्तर प्रदेशएटा

चौदह दिन पूर्व मिरहची क्षेत्र में हत्या कर शव जलाने की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

एटा: जनपदीय पुलिस द्वारा चौदह दिन पूर्व मिरहची क्षेत्र में हत्या कर शव जलाने की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त आला कत्ल, ईको कार तथा अवैध असलहा कारतूस भी बरामद किया गया है, बता दें मृतक युवक शातिर हिस्ट्रीशीटर रहा।
अवगत करा दें कृष्णपाल सिंह निवासी चुन्नपुरा थाना कोतवाली देहात द्वारा थाना मिरहची पर सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव ग्राम गढिया परसादपुर के खेतों में पडा है, इस सूचना पर थाना मिरहची पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई, गठित टीमों द्वारा घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों पुत्र बालकराम निवासी महोटा थाना गडिया रंगीन जिला शाहजहाँपुर व सर्वेश पुत्र बृजपाल जाटव निवासी हरनाम नगला अहमद नगर असौली थाना विल्सी जिला बदायूँ से दिनांक 21 जनवरी 2024 को समय करीब 8 बजे मिरहची कासगंज रोड पर पशु पैंठ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा अधजले शव की शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया/समाचारपत्र/पम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया जिसके माध्यम से मृतक की शिनाख्त 18 जनवरी 2024 को मृतक के भाई व परिजनों द्वारा मृतक के कपडों, सामान व हुलिया के आधार पर मृतक की पहचान कल्लू पुत्र रामभरोसे उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पुठी सराय थाना विनावर जनपद बदायूं के रूप में की गयी तथा मृतक भी एक गैंग का सदस्य था, जिसका स्वयं का भी आपराधिक इतिहास है। मृतक कल्लू गिरफ्तार अभियुक्तों मोरपाल व सर्वेश के साथ मिलकर लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, हत्या जैसे अपराध को अंजाम दिया करता था। मृतक कल्लू पिछले कुछ समय से मोरपाल व सर्वेश को लूट, चोरी आदि से प्राप्त पैसो में से बहुत कम पैसा देता था, जिसको लेकर उनका झगडा हो जाता था। झगडे में कल्लू उन लोगों को जान से मारने की धमकी भी देता था। पैसे के लेनदेन तथा धमकी से परेशान होकर अभियुक्तों ने कल्लू की हत्या की योजना बनायी। तथा 07/08 की रात्रि को करीब 12 बजे लूट/चोरी करने के उद्देश्य से ईको गाडी से गये थे जिसको उन्होंने घटना स्थल से लगभग 2 किमी पहले ही छोड़ दिया था। उक्त तीनों व्यक्ति अत्यधिक ठण्ड होने के कारण नहर किनारे आग जलाकर तापने लगे, मृतक कल्लू को तापते समय नीद का झोका आने लगा तो पूर्व प्लानिंग के अनुसार मोरपाल उपरोक्त द्वारा साथ लाये लोहे के सव्वल से मृतक के सिर पर प्रहार किये गये। जिससे मृतक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसके बाद मोरपाल व सर्वेश तापने के लिये जलायी गयी आग में मृतक की पहचान छुपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को रखकर तथा शव के ऊपर और अधिक व कन्डे रखकर चल गये। गिरफ्तार अभियुक्त मोरपाल परिजनों के साथ पुलिस के पास आता था, तथा परिजन बनकर लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button