राष्ट्रीय लोधी महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न…जारी रहेगा लोधी समाज हित में संघर्ष:-देवेन्द्र लोधी
एटा। राष्ट्रीय लोधी महासभा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन जिला पंचायत स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन विकास मित्र ने किया। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के साथ ही लोधी समाज को और अधिक जागरूक करने के लिए रणनीति बनाई गई, लोधी समाज के बच्चों को शिक्षा ,रोजगार के सुलभ साधन कैसे मिल सकते हैं इसपर भी चर्चा हुई। कार्यकारिणी विस्तार व निष्किय पदाधिकारी गणों के स्थान पर अन्य को मौका दिये जाने पर भी विचार विमर्श हुआ।बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई जैसे जिला बैठक का आयोजन प्रतिमाह के प्रथम रविवार को जिला कार्यालय पर होगा,इस अबसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लोधी ने कहा कि लोधी समाज के के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।जिला महामंत्री मनोहर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी लोधी समाज के बच्चों को भी जागरूक किया जा सकता है।जिला उपाध्यक्ष विनोद राजपूत ने कहा कि लोधी समाज को नौकरियों में बरियता मिलनी चाहिए, सतेन्द्र लोधी ने कहा कि शिक्षित बनो और आगे बढ़ो, चंद्र प्रताप लोधी ने कहा कि अभिवावक अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखें और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा की ओर उन्मुख करे।बैठक में उपस्थिति देवेन्द्र लोधी, विकास मित्र, मनोहर सिंह, सतेन्द्र राजपूत, विनोद राजपूत, चन्द्र प्रताप सिंह, जय पाल सिंह, देवेन्द्र राजपूत, संतोष राजपूत, राजकुमार राजपूत,योगेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।