उत्तर प्रदेशकासगंजशिक्षा

महेशपुर में हुआ विद्यालय स्तरीय निपुण शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित

महेशपुर में हुआ विद्यालय स्तरीय निपुण शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित
कासगंज। प्राथमिक विद्यालय महेशपुर विकास खण्ड अमापुर जनपद कासगंज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हवन कार्यक्रम एवम विद्यालय स्तरीय निपुण शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अथिति के रूप में श्री राजेश कुमार चौधरी खंड शिक्षा अधिकारी अमापुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआरजी जितेंद्र कुमार कविराज , एआरपी धीरेंद्र सोलंकी, मनीष चौहान, कौशलदत्त उपस्थित रहे, विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका कृष्मा वार्ष्णेय एवम समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी एवम समस्त आगंतुकों का बुके एवम प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ हवन के साथ हुआ हवन में समस्त छात्रों एवम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया हवन उपरांत छात्रों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लक्ष्मी कक्षा 5 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वतीय स्थान वैष्णवी कक्षा 4 ने एवम कामिनी कक्षा 3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया खण्ड शिक्षा अधिकारी अमापुर , एस आर जी, एआरपी द्वारा छात्रों को पुरुष्कृत किया गया। समस्त आगंतुकों एवम विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय के स्टाफ द्वारा किए गए अभिनव,नवीन ,नूतन प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सोलंकी जी द्वारा किया गया।
एसआरजी जितेंद्र कविराज द्वारा विद्यालय विकास हेतु 1100रुपए भेंट दिए गए, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी के कहने पर ग्राम प्रधान देवेंद्र कश्यप व सचिव वेदप्रकाश द्वारा विद्यालय में इंटरलॉक और बाउंड्रीबाल के सौंदरीयकरण का आश्वाशन दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकुमार , प्रधानाध्यापिका सुषमा कुमारी, नरेश कुमार करिश्मा , करुणा, स्मृति सक्सेना, रिनी, कीर्ति ,राजेश कुमार , धन देवी, कमलेश दीपेंद्र , चरण सिंह, पवन प्रताप सिंह, विक्रम, पप्पू, पुष्पेंद्र डोरीलाल आदि शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहें।

Back to top button