उत्तर प्रदेशएटा

गैर जनपद में चुनाव कराने के लिए जिले से रवाना हुए होमगार्ड्स जवान

गैर जनपद में चुनाव कराने के लिए जिले से रवाना हुए होमगार्ड्स जवान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में जनपद मुजफ्फरनगर तथा द्वितीय चरण में जनपद मेरठ में होने वाले चुनावों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद एटा से भेजे जा रहे *529 होमगार्ड्स* को पुलिस लाइन एटा में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने की हिदायत दी गई, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। होमगार्ड्स जवानों को लेकर जा रही बसों में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराते हुए आवश्यकता पड़ने पर संबंधित को समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के उपरांत सभी होमगार्ड्स जवानों को बसों में बैठाकर रवाना किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह, कमांडेंट होमगार्ड्स विनोद कुमार शाक्य, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button