हॉरर किलिंग : प्रेम प्रसंग से खफा बाप ने बेटी का सिर किया धड़ से अलग
शाहजहांपुर। थाना परौर क्षेत्र में मंगलवार को ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक पिता ने अपने बेटी का सर काट कर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना परौर क्षेत्र के गढ़ी गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह की 15 साल की बेटी सुनैना का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात से नाराज होकर पिता भूपेंद्र सिंह ने तलवार से अपनी 15 साल की बेटी का सर काटकर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पुलिस पहुंची। लड़की के चाचा हरबीर सिंह की तरफ से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके पर मृतका की मां ने बताया कि आज सुबह भी इसी बात पर पिता – पुत्री में काफी कहां सुनी हो गई तो सुनैना ने कहा कि हमारी जो मर्जी होगी वही करेगी। जिस पर उसके पिता ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से प्रहार करके गर्दन काट दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।