एटा। शासन की महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके किया
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 221 हिन्दू जोड़ों एवं 06 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 227 जोड़ों को आशीर्वाद देकर आगामी भविष्य हेतु मंगल कामना की गई
सीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा है कि पात्रजनों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसी के तहत सामूहिक विवाह योजना का लाभ जनपद में पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी अजीत कुमार, डीएसटीओ रेखा शर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।