कासगंज। शहर के एक पत्रकार और उसके भाई पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में बरती गई लापरवाही के चलते पत्रकारों में शहर कोतवाली पुलिस के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। शनिवार को हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ने आरोपियों पर उचित कार्यवाही न होने पर सभी पत्रकारों से आंदोलन को तैयार रहने को कहा है।
शनिवार को कासगंज एक समाचार पत्र के कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कासगंज के पत्रकार आशुतोष पचौरी और उनके भाई पर जानलेवा हमले किये जाने की कड़ी निंदा की गई। मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि कासगंज कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में जानबूझकर कर आरोपियों को फरार होने का मौका दिया गया है, जो कि निंदनीय है, उन्होंने कहा कि इस मामले में कासगंज पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में वह अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी को भी अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पत्रकार आंदोलन के लिए तैयार रहें। एसोसिएशन के कार्यवाहक मण्डल आदि ने कहा कि पूर्व में भी पत्रकारों और हुए हमले के विरोध में एसोसिएशन ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए हैं, जिनका परिणाम सकारात्मक ही मिला है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कासगंज के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह बाबी ठाकुर एवं एसोसिएशन के अलीगढ़ मण्डल सचिव चेतन गौतम ने जनपद कासगंज के सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वह अपनी अपनी तहसील पर बैठक कर आंदोलन के लिए तैयार रहें। एसोसिएशन के मण्डल विधि सलाहकार अधिवक्ता दुष्यंत गौतम ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पैरवी कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि भविष्य में पत्रकारों पर होने वाले हमले रुक सकें।
बैठक में एसोसिएशन के जनपद एवं तीनो तहसीलों के पदाधिकारी एवं विधिक जानकारी देने के लिए अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।