एटा। कस्बा जलेसर निवासी गुमशुदा व्यापारी अंशुल बंसल को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
*घटना–* दिनांक 22.09.2022 को दिनेश चन्द बंसल पुत्र श्री फकीर चन्द बंसल निवासी शंकरपुरी बडा बाजार कस्वा व थाना जलेसर एटा ने थाना जलेसर पर सूचना दी की उनका पुत्र अंशुल बंसल सादाबाद रोड पर स्थित अपनी सोड़ा फैक्ट्री से बिना किसी को कुछ बताये मोटर साइकिल से कहीं चला गया है तथा उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। इस सूचना पर थाना जलेसर पर अंशुल उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
*बरामदगी* :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए स्वयं मौका मुआयना कर गुमशुदा की सकुशल व शीघ्र बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर के नेतृत्व में जनपदीय स्वॉट टीम और जलेसर सर्किल के थानों की टीम गठित की गयी थी। दिनांक 23.09.2022 को उक्त टीम द्वारा गुमशुदा अंशुल बंसल को को हरिद्वार के सिग्नेचर इन हॉटल से सकुशल बरामद कर थाना जलेसर लाकर नियमानुसार उसके परिवारीजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
*मुख्य बिन्दुः*
1. गुमशुदा अंशुल बंसल पुत्र श्री दिनेश चन्द बंसल निवासी शंकरपुरी बडा बाजार कस्वा व थाना जलेसर जनपद एटा एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं।
2. उनका अपने व्यापार में साझेदारों से कारोबार व लेनदेन को लेकर मतभेद हो गया था।
3. मतभेद के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे।
4. जिस कारण वह अपनी फैक्ट्री से मोटरसाइकिल लेकर सादाबाद तक गए, जहाँ उनकी मोटरसाइकिल खराब होने के कारण उसको रास्ते में छोड़कर बिना किसी को कुछ बताये अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर सादाबाद, अलीगढ, मेरठ होते हुए हरिद्वार पहुँच गए थे।
5. पूछताछ में उन्होंने अपने साथ किसी प्रकार का अपराध होना नही बताया है।
*गमशदा व्यक्ति का नामपता*
1.अंशुल बंसल पुत्र श्री दिनेश चन्द बंसल निवासी शंकरपुरी बड़ा बाजार कस्बा व थाना जलेसर जनपद एटा उम्र करीब 35 वर्ष।
*बरामदगी करने वाला पुलिस बल* :
1. निरीक्षक अपराध श्री सत्यवीर सिंह
2. आरक्षी योगेश कुमार
3. आरक्षी परमवीर सिंह
4. उ0नि0 अश्वनी कुमार स्वॉट टीम जनपद एटा मय स्वॉट टीम।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
