डेढ़ साल से IT अफसर की लाश के साथ रह रहा था परिवार, ऐसे खुला राज
कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने है. यहां एक इनकम टैक्स अफसर की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मौत के डेढ़ साल बाद भी परिजन घर पर शव रखे रहे. परिजन पड़ोसियों को आईटी अफसर के कोमा में होने की बात करते रहे. डेढ़ साल तक मृतक का शव घर में ही एक पलंग पर पड़ा रहा. इनकम टैक्स ने ड्यूटी से गैर हाजिर होने की शिकायत की. कानपुर के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से संपर्क साधा. जिसके बाद सीएमओ ने जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा. जिसमें मामले का खुलासा हुआ. आईटी अफसर का शरीर पूरी तरह काला पड़ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मामला रोशननगर के कृष्णापुरम् का है. यहां के रहने वाले विमलेश सोनकर अहमदाबाद इनकम टैक्स में एओ के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि अप्रैल 2021 में विमलेश की तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने विमलेश को मोती हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसमें इलाज के बाद उनको मृत बताया गया. जिसका डेट सर्टिफिकेट भी उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. घर आने के बाद मृतक को जिंदा बताकर परिवार ने अंतिम संस्कार टाल दिया. उसके बाद से मृतक का शव लगभग डेढ़ साल से घर के अंदर पलंग पर पड़ा रहा. परिजनों ने पड़ोसियों को विमलेश के कोमा में जाने की बात बताई.
IT डिपार्टमेंट ने CMO को भेजा लेटर, तो हुआ खुलासा
उधर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कानपुर के सीएमओ ऑफिस में लेटर भेजकर मामले की जांच की. पुलिस के अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम विमलेश के घर जांच करने पहुंची. तभी परिजनों ने विमलेश के कोमा की बात बताई. जांच में विमलेश की मौत का खुलासा हुआ. डेढ़ साल से शव घर में होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई.
परिवार ने बताया- अभी जान बाकी है
वहीं, परिवार ने शव ले जाने से भी इनकार कर दिया. परिवार इस बात पर डटा रहा कि अभी भी जान बाकी है. इसपर मेडिकल कॉलेज के संबंध हैलट अस्पताल विमलेश के शव को भेजा गया. लेकिन अभी भी यह रहस्य बना हुआ है कि विमलेश डेढ़ साल से कोमा में था या उसकी मौत हो चुकी है. फिलहाल, मेडिकल प्रशिक्षण के बाद पूरे मामले की हकीकत सामने आएगी.
कानपुर के डिप्टी सीएमओ डॉ. गौतम ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई है कि लगभग एक साल पहले ही उनकी मौत हो चुकी है. मामले में परिजनों द्वारा दिए डेथ सर्टिफिकेट भी डेढ़ साल पुराना है, जो कि कानपुर के मोती हॉस्पिटल का है. इसमें कार्डिक अटैक से विमलेश की मौत की पुष्टि है. मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मृतक विमलेश के परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर क्या वजह थी कि शव को परिजन डेढ़ साल तक घर में छुपाए रखे रहे?
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।