
5 अगस्त 2021 का दिन भारतीय हॉकी के लिए बेहद खास था. एक साल पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब एक साल बाद अगस्त का महीना भारतीय हॉकी के लिए फिर खुशियां लेकर आया है. इस बार भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा. खुद भारतीय खिलाड़ी भी अपने जज्बातों को खुल कर जाहिर करने से नहीं चूकीं और ड्रेसिंग रूम में शानदार अंदाज में जश्न मनाया.
16 साल बाद आया मेडल
भारतीय महिला टीम एक दिन पहले ही आयोजकों की गलती की वजह से फाइनल में पहुंचने से चूक गई. इसके बावजूद भारत ने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं होने दिया और रविवार 7 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल मैच में डिफेंडिंग CWG चैंपियन न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया. इस तरह भारत ने 16 साल के इंतजार के बाद CWG में मेडल जीता. इससे पहले महिला टीम ने 2006 में सिल्वर जीता था.
‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी…’
जाहिर तौर पर इस ऐतिहासिक जीत पर जश्न होना ही था. पूरा देश तो अपनी हॉकी खिलाड़ियों के साथ उत्साह मना ही रहा था, लेकिन खुद भारतीय खिलाड़ियों ने बेझिझक अपनी खुशी, उत्साह और भावनाओं का इजहार किया. ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में कई गानों पर डांस करते दिखे. मशहूर गाने ‘सुनो गौर से दुनिया वालों…’ पर पूरे जोश के साथ डांस का ऐसा ही एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
All celeberations! So very proud of our
women
team, overcoming all odds and turning the CLOCK
in their favour
pic.twitter.com/efN7Oht6Ei
— Jagbir Singh OLY (@jagbirolympian) August 7, 2022
हाल ही में महिला वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के ठीक बाद इन गेम्स में ये ब्रॉन्ज मेडल टीम इंडिया को फिर से खुद को आने वाले वक्त के लिए तैयार करने और आत्मविश्वास देने में अहम भूमिका निभाएगा.
इंग्लैंड को गोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को सिल्वर
अगर नतीजों की बात करें, तो भारत के ब्रॉन्ज जीतने के बाद गोल्ड मेडल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई. एक दिन पहले इंग्लैंड की पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर किया और 2-1 से जीत के साथ गोल्ड अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।