
देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक हालात को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही दावा किया कि भारत में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. दिल्ली पुलिस से प्रदर्शन की मंजूरी न मिलने और दिल्ली क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन ले जाया गया. यहां मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रंजीत रंजन सहित अन्य कांग्रेसी सांसदों को लाया गया था.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
