ajab gajab

तोते को Kiss करते देखा है कभी? हूबहू नकल ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, वीडियो देख लोग बोले- So sweet

Parrot Video

तोते (Parrot) बड़े ही समझदार पक्षी माने जाते हैं. ये इंसानों की भी आवाज की हूबहू नकल करने में सक्षम हैं. और सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बहुत सी ऐसी आवाजों की भी नकल उतार लेते हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान कर जाते हैं. कुछ महीने पहले ऐसे ही एक तोते का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें वह आईफोन के रिंगटोन की हूबहू नकल करता नजर आया था. आप उसकी आवाज सुनकर शायद ही ये बता पाते कि ओरिजिनल आवाज कौन सी है और तोते की आवाज कौन सी है. सोशल मीडिया पर तोतों की नकल से जुड़े और भी कई तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने आजकल धमाल मचाया हुआ है, जिसमें दो तोते किस (Kiss) की हूबहू नकल करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भी देखने के बाद असली और नकली में फर्क करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो तोते किस तरह ‘किस’ की आवाज निकालते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक तोता दूसरे तोते के सिर के पीछे अपनी चोंच से किस करता है और आवाज एकदम इंसानों वाली निकालता है. ऐसा वह एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है. वह इसी तरह आपस में कई बार किस करते हैं और हूबहू आवाज निकालते हैं. किस की ये आवाज बिल्कुल वैसी ही होती है, जैसी इंसान एक दूसरे को किस करते हैं तो निकलती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

देखें वीडियो:

Kisses.. 😂

Sound on pic.twitter.com/jcQ6Gc6l6K

— Buitengebieden (@buitengebieden) July 18, 2022

इस शानदार वीडियो (Amazing Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Buitengebieden नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 19 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन यानी 19 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 94 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स को तोतों का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. शायद ही आपने पहले कभी इस तरह का कोई वीडियो देखा होगा, जिसमें तोते या फिर कोई और भी पक्षी या जानवर किस (Kiss) की हूबहू नकल करते दिखे हों.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button