पीएम मोदी (PM Modi) ने पटना में बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समरोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से उनके पिता लालू यादव का हालचाल जाना. दरअसल लालू यादव दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. लालू यादव का हालचाल लेने के बाद पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को पतले होने की सलाह दे दी. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि, ‘थोड़ा वजन कम करो’. पटना में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को देखते ही सबसे पहले उनके पिता लालू यादव का हालचाल जाना.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने ने तेजस्वी को वजन कम करने की सलाह दे दी. तेजस्वी को दी गई पीएम मोदी की इस सलाह की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. पीएम मोदी हमेशा ही योग को तरहीज देते रहे हैं. 71 साल की उम्र में भी वह हर दिन योग करते हैं. वह अक्सर योग करते हुए वीडियो भी शेयर करते हैं. वहीं लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव क्रिकेटर रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले वह क्रिकेट खेलते थे. उनका वजन बढ़ता देखकर पीएम ने उनको इसे कम करने की नसीहत दे दी.
तेजस्वी यादव को पीएम मोदी की सलाह
तेजस्वी से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. दरअसल कंधे में फ्रैक्चर के बाद लालू यादव दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी पटना में आज बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से बातचीत की. बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने तेजस्वी को फोन कर उनके पिता का हालचाल जाना था. एक बार फिर से पीएम ने तेजस्वी से लालू यादव का हालचाल जाना. साथ रही तेजस्वी को वजन कम करने की सलाह दे दी.
पीएम ने तेजस्वी से जाना लालू यादव का हालचाल
वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को बताया कि अब उनके पिता खतरे से बाहर हैं, जिस पर पीएम ने कहा कि उन्होंने देखा कि अब लालू यादव कुर्सी पर भी बैठ पा रहे हैं. बता दें कि लालू यादव की तबीयत का अपडेट लगातार सभी बड़े नेता ले रहे हैं. पीएम मोदी भी उनकी सेहत की जानकारी लगातार ले रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. बिहार में स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी खोला जाए. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है इसलिए इसका संदेश पूरे देश में जाना चाहिए.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।