
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. उत्तराखंड में बरसात के दिनों में भूस्खलन होना कोई नई बात नहीं है. मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इन दिनों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है, लेकिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला जौलजीबी राष्ट्रीय राजमार्ग से जो यह वीडियो सामने आया है, इसमें एक पहाड़ पूरी तरह से भरभरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर जाता है और यह हादसा उस वक्त होता है जब राहगीर इस रास्ते से गुजर रहे होते हैं. महज चंद सेकेंड में ही यह पूरा पहाड़ भरभरा कर गिर गया. हालांकि इसकी चपेट में कोई नहीं आया. इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे से इस घटना को कैद कर लिया.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
