
Maharashtra Political Crisis: जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनकी पार्टी बैकफुट पर जाती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा-पठक के बीच मंगलवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक के दौरान उन्हें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का फोन आया. दोनों नेताओं में बातचीत हुई. सोनिया ने उद्धव ठाकरे को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस (Congress) हर परिस्थिति में शिवसेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी. वहीं, राज्यपाल ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश की पूरी डिटेल मांगी है. दरअसल, 22, 23 और 24 जून के बीच उद्धव सरकार द्वारा करीब 182 सरकारी आदेश जारी किए गए हैं. बीजेपी के एक नेता ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर इन आदेशों के बारे में जानकारी दी है और इनको नियमों के खिलाफ बताया है. आगे की अपडेट्स जानने के लिए देखें वीडियो…
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
