![Clat Result](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2022/06/clat-result-1024x576.jpg)
CLAT Result 2022 Link: उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) कंसॉर्टियम द्वारा क्लैट एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. कंसॉर्टियम के वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक उपलब्ध है. इस साल क्लैट 2022 परीक्षा का आयोजन रविवार, 19 जून 2022 को किया गया था. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी समेत अन्य लॉ यूनिविर्सिटी (Law Universities) में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा आयोजित किया जाता है. क्लैट के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार को आईडी पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी.
How To Check CLAT Result 2022
क्लैट रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद आईडी पासवर्ड पर दर्ज करें.
आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा उम्मीदवार चाहें तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
डायरेक्ट लिंक से CLAT Result डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- CLAT Result 2022 Direct Link
19 जून को आयोजित हुई थी परीक्षा
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. उसके बाद कॉलेज अलॉट किया जाएगा. इस साल क्लैट परीक्षा के लिए कुल 60,895 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन करीब 4000 ने परीक्षा छोड़ दी. कुल 56,472 अभ्यर्थी क्लैट परीक्षा में शामिल हुए थे. यह परीक्षा देशभर में 24 रीजनल सेंटर्स और 131 टेस्ट सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.
CLAT 2022 लिस्ट में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जिन्हें काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा और सीट आवंटन के लिए अपने मन पसंद कॉलेज के बारे में बताना होगा. क्लैट एग्जाम के दूसरे दिन ही आंसर-की जारी कर दी गई थी. क्लैट रिजल्ट में उम्मीदवारों के नाम, आवेदन संख्या, अंक, कैटगरी, रैंक जैसे जरूरी जानकारी दी गई होगी. क्लैट परीक्षा परीक्षा 19 जून को ऑफलाइन आयोजित की गई थी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।