केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश में 34 साल के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy) लाई गई है. जैसे भारत का संविधान बनाते वक्त काफी विचार-विमर्श हुआ था. ठीक उसी तरह काफी लोगों के साथ बातचीत करके इसपर एक मसौदा तैयार किया गया. प्रधान ने कहा, ‘ये सरकार देश के लिए सोचती है, अपने लिए नहीं. जब भी सरकार कोई कानून लाती है, तो उसपर कुछ लोगों का विरोध स्वाभाविक है. पीएम मोदी के भीतर बड़े फैसले लेने की हिम्मत है. जबकि विपक्ष में ऐसा नहीं है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।