अभिनेता कमल हसन (Kamal Haasan) की नई फिल्म विक्रम अब तक कईं रिकार्ड्स तोड़ चुकी हैं. हाल ही में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म की सफलता के बारें में बात करते हुए कमल हासन कहते हैं कि, फिल्म से मिले हुए पैसों से वह अपना लोन चुका देंगे. हाल ही में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में, उन्होंने यह भी कहा कि अब वह जो दिल करे वह खाएंगे और उनके परिवार के लिए जो वह करना चाहते थे वह करेंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले जब वह लोगों से कहते थे कि “मैं एक झटके में ₹300 करोड़ कमा सकता हूं’ तब कोई भी यह समझ नहीं पता था.
सूर्या ने फिल्म में किया है कैमियो
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म विक्रम (Vikram) एक एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फासिल, कालिदास जयराम, नारायण, एंटनी वर्गीस और अर्जुन दास भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं. इन टैलंटेड एक्टर्स के साथ साथ “जय भीम” फेम मशहूर तमिल एक्टर सूर्या का भी इस फिल्म में एक कैमियो है, जहां उन्होंने रोलेक्स की भूमिका निभाई हैं.
फिल्म की सफलता से बेहद खुश है कमल हासन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कमल हासन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि,”अगर सभी को आगे बढ़कर तरक्की करनी है, तो इसके लिए आपको एक ऐसे लीडर की जरूरत है, जिसे पैसे की चिंता न हो. जब मैंने कहा कि ‘मैं एक झटके में ₹300 करोड़ कमा सकता हूं’ तो किसी को समझ नहीं आया कि मैं क्या कहना चाहता हूं. उन्हें लगा कि मैं अपना सीना पीट रहा हूं. आप देख सकते हैं कि अब यह सच हो रहा है (विक्रम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन).”
अपना कर्जा चुकाएंगे कमल हासन
कमल हासन ने यह भी कहा, “मैं अब अपने सारे कर्ज चुका दूंगा. मैं जो मेरा दिल चाहता है वह खाऊंगा. अपने परिवार और दोस्तों के लिए मैं जो कुछ करना चाहता था, उन्हें जो देना चाहता था, वो मैं उन्हें दूंगा. उसके बाद, अगर मेरे पास कुछ नहीं बचा, तो मैं कहूंगा कि मेरे पास देने के लिए और कुछ नहीं है. मुझे किसी और के पैसे लेकर या कर्जा लेकर अब दूसरों की मदद करने का नाटक नहीं करना है. मुझे कोई ग्रैंड टाइटल्स नहीं चाहिए. मैं सिर्फ एक अच्छा इंसान बनना चाहता हूं.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।