जनपद कासगंज में पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार व पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों,धर्मगुरुओ एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की तथा गोष्ठी में शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी प्रेम, भाईचारा कायम रखने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई।
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.06.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार व पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद के थाना गंजडुंडवारा में जनपद के समस्त धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी, गोष्ठी के दौरान विगत शुक्रवार को प्रदेश में हुई घटनाओं के परिपेक्ष में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने व सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने एवं भ्रान्तियों से दूर रहने की अपील की गयी।
तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बंधुओं के साथ गोष्ठी की गयी,गोष्ठी के दौरान शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने व साथ मिलकर जनता की समस्याओं का निस्तारण व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।