एटा। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर 13 जून को पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, परिवहन निगम व परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के तहत सड़क किनारे खड़े ट्रकों, बसों, अन्य माल एवं सवारी वाहनों को सख्त चेतावनी देकर हटवाया गया, विशेष रूप से चेकिंग अभियान शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड़, कासगंज रोड़ पर चलाया गया।
ओवरलोड में 02, बिना हेलमेट में 16, सीटबेल्ट 12, नो पार्किंग 18 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 04 तथा अनाधिकृत संचालन 02 बसें व 06 टैम्पका का चालान किया गया।
इसके साथ ही एलईडी युक्त प्रचार वाहन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसामान्य को यातायात नियमों की जानकारी देने के अलावा लोगों में यातायात नियम सम्बंधी पम्पलेट बैलेट पेपर वितरित किए गए। इस विशेष अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हेमचंद्र गौतम, यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक बचान सिंह शाक्य के अलावा पुलिस, यातायात पुलिसकर्मी एवं प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
