असम की कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (KAAC) के चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 26 सीटों पर अपना परचम लहराया है. इस जीत से मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘केएएसी चुनावों में बीजेपी को लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए हम कार्बी आंगलोंग के लोगों के सामने सर झुकाते हैं. शहरी निकाय और जीएमसी चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ सबका विश्वास’ के विजन में जनता के विश्वास को दर्शाता है.’
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets about BJP sweeping & winning all 26 seats KAAC polls
“We bow before people of Karbi Anglong for giving BJP a historic mandate in KAAC polls 2nd time in a row…” tweets Assam CM HB Sarma pic.twitter.com/zockvIdRix
— ANI (@ANI) June 12, 2022
8 जून को हुआ था मतदान
बता दें कि असम में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के लिए बुधवार यानी 8 जून को मतदान हुआ था. इस दौरान 78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. केएएसी मतदान के साथ ही बुधवार को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के बक्सा जिले में कोकलाबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव हुआ था और आज वोटों की गिनती हुई. इस सीट पर यूपीपीएल पार्टी के मंटू बारो को बाजी मारी है.
पिछली बार बीजेपी ने 24 सीटों पर किया था कब्जा
बता दें कि भाजपा ने सभी 26 सीटों पर, कांग्रेस ने 24 सीटों पर, आप ने 10 सीटों पर और CPI (ML) ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, पिछले चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को पीछे छोड़ते हुए हुए 26 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2017 में भी कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी.
PM मोदी ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्बी आंगलोंग में पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि कॉलेजों तथा एक मॉडल सरकारी कॉलेज की नींव रखी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार ने असम के कार्बी आंगलोंग और त्रिपुरा में शांति समझौते किए हैं जबकि पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति लाने एवं तेज गति से विकास करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
1000 उग्रवादियों ने किया था आत्मसमर्पण
बता दें कि पिछले साल हुए ‘कार्बी आंगलोंग समझौते’ के तहत करीब एक हजार उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद सरकार ने कार्बी इलाके के लिए एक हजार करोड़ रुपये के विशेष विकास पैकेज की घोषणा की थी.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।