
टी20 क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी करना आसान नहीं है. अक्सर गेंदबाजों की पिटाई होती रहती है. हालांकि ऐसा भी खूब होता है कि जहां एक टीम में कई गेंदबाजों की अगर पिटाई हो, तो कोई एक फिर भी असरदार गेंदबाजी कर डालता है. ऐसा भी कम ही होता है जहां कोई गेंदबाज खूब सारे विकेट ले जाए और वह बेहद किफायती साबित हो. कभी-कभार ही ऐसे नजारे दिखते हैं और ऐसा ही एक नजारा मोहाली (Mohali) में हुए एक टी20 मैच में दिखा, जहां एक बाएं हाथ के स्पिनर स्मित पटेल (Smit Patel) ने न सिर्फ गुच्छों में विकेट हासिल किए, बल्कि रन देने में ऐसी कंजूसी दिखाई कि बल्लेबाजों का दम घुटने लगा.
मोहाली में इन दिनों यूनिवर्सिटियों के बीच में टी20 टूूर्नामेंट खेला जा रहा है. रेड बुल कैम्पस क्रिकेट मेंस नेशनल टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग हिस्सों से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. शुक्रवार 10 जून को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात के न्यूज एलजे कॉलेज का सामना इंदौर की देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से हुआ. इस मुकाबले में एलजे कॉलेज ने आसानी से जीत दर्ज की, जिसमें टीम के स्पिनर स्मित पटेल की हैरतंगेज गेंदबाजी का अहम योगदान रहा.
पंड्या ने लगाई बल्ले से आग
मैच में पहले बल्लेबाजी की एलजे कॉलेज ने. टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग की और 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए धवल पंड्या ने. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेली और सिर्फ 22 गेंदों में 46 रन कूट दिए. अपनी पारी के दौरान पंड्या ने 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए. उनके अलावा ओपनर यशराज जोशी ने भी 17 गेंदों में 30 रन जड़े. DAVV के लिए शुभम गुंजल ने 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए.
स्मित पटेल की फिरकी ने किया बेहाल
इसके जवाब में DAVV की बैटिंग कभी भी अपने रंग में नहीं दिखी. LJC के गेंदबाजों ने टीम के शीर्ष बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. यही कारण है कि टीम 9 ओवरों में सिर्फ 52 रन बना सकी थी और 3 विकेट गिर गए थे. टीम के लिए कप्तान पवन निरवानी जरूर तेज बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही 16वें ओवर में स्पिनर स्मित पटेल ने उनका विकेट हासिल किया, तो पतझड़ की शुरुआत हो गई और सिर्फ 14 रनों के अंदर टीम के 5 विकेट गिर गए. DAVV की पारी सिर्फ 120 रन पर सिमट गई और इसमें स्मित पटेल का सबसे बड़ा योगदान रहा. उन्होंने न सिर्फ 5 विकेट हासिल किए, बल्कि अपने 3 ओवरों में सिर्फ 7 रन खर्चे.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
