राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में प्रशासन ने 21 घंटों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया है. प्रशासन ने कानून व्यवस्था और लोक सुरक्षा पर खतरे का हवाला देकर इंटरनेट बैन किया है. पुलिस आयुक्त जयपुर (Jaipur) की ओर से जानकारी दी गई है कि तहसील आमेर क्षेत्र में वीआईपी लोगों का आवागमन और ठहराव है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इन वीआईपी लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है. साथ ही ऐसी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है.
पत्र में आगे लिखा है, ”समस्त क्षेत्र तहसील आमेर में इटंरनेट पर बैन लगाया जाना बेहद जरूरी है. इसी को आज दिनांक 9 जून 2022 को शाम सात बजे से 11 जून 2022 तक इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगवाने के लिए आदेश जारी करवाने का अनुरोध किया गया है. वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होने, लोक शांति भंग होने की आशंका के चलते इंटरनेट बैन का आदेश जारी किया जाना जरूरी है.”
आदेश का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
संभागीय आयुक्त सीताराम भाले ने आदेश में कहा है, ”मैं सभी नागरिकों से इस आदेश का पालन करने और अवहेलना नहीं करने के निर्देश देता हूं. अगर कोई व्यक्ति, उपर्युक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा.”
कांग्रेस विधायक उदयपुर से जयपुर पहुंचे
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस विधायक और पार्टी समर्थक निर्दलीय विधायक बृहस्पतिवार को उदयपुर से यहां पहंचे. इन विधायकों को राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले खरीद फरोख्त के भय के बीच उदयपुर के एक होटल में रखा गया था. उदयपुर के एक होटल में दो जून से रह रहे प्रदेश कांग्रेस और उनके समर्थक विधायक बृहस्पतिवार को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे जहां से उन्हें एक अन्य होटल में स्थानांतरित किया गया.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे विधायकों को बसों से जयपुर-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लीला होटल ले जाया गया, जहां से उन्हें शुक्रवार सुबह राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए सीधे विधानसभा ले जाया जायेगा. राज्यसभा की चारों सीटों के लिए विधानसभा में मतदान शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना शाम पांच बजे शुरू होगी.
हमारा कुनबा एकजुट है- सीएम अशोक गहलोत
कांग्रेस और समर्थक विधायक के साथ उदयपुर से जयपुर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवाई अड्डे पर कहा, ये परंपरा जो भाजपा वाले डाल रहे हैं, हम चाहते हैं कि इस बार सबक ऐसा मिलना चाहिए कि भविष्य में ऐसी नौबत ही नहीं आये.. इस बार हम तीनों सीटें जीत रहे हैं. कोई दिक्कत नहीं आ है और हमारा कुनबा एकजुट है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।