आईपीएल का अपना फॉर्म बरकरार रखने वाले डेविड मिलर (David Miller) और रासी वान डर डुसैं के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 टी20 मैचों में जीत का उसका सिलसिला भी तोड़ दिया. भारत ने इशान किशन (Ishan Kishan) के 48 गेंद में 76 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 211 रन बनाये थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.
साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. डेविड मिलर और डुसैं ने तूफानी अर्धशतक लगाया जिसके सामने भारतीय गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. उन्हीं की रिकॉर्ड साझेदारी दम पर साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिलाई जिसने कई रिकॉर्ड कायम किया.
मिलर और डुसैं की रिकॉर्ड साझेदारी
डेविड मिलर और डुसैं के बीच इस मुकाबले में चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रनों की साझेदारी हुई थी. यह साझेदारी टी20 की दुनिया में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के बीच हुई थी जो उन्होंने साल 2016 में जोहानिसबर्ग में की थी.
भारत नहीं बना सका वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत की इस हार ने उससे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका छीन लिया. भारत इस मुकाबले से पहले लगातार 12 टी20 मैच जीता था. अगर वह आज यह मुकाबला जीत जाता तो लगातार सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने वाली टीम बन जाती. भारत के अलावा रोमानिया और अफगानिस्तान ने भी लगातार 12 टी20 मैच जीते थे हालांकि अब तक कोई भी लगातार 13 मैच जीत नहीं सका था. भारत के पास मौका था लेकिन वह भी यह मौका चूक गया.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।