
विश्व भर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day Of Yoga) मनाया जाएगा. इसे लेकर देश भी तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को कर्नाटक के मैसूरू से योग दिवस का नेतृत्व करेंगे. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को मैसूरू पैलेस (Mysore Palace) में योग करेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने मैसूरू के उपायुक्त को 15,000 प्रतिभागियों की सूची को अंतिम रूप देने को कहा है. उन्होंने उपायुक्त से सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार सूची में समाज के सभी तबके के लोगों को शामिल किया जाए.
CM बोम्मई ने किया 14 समितियों का गठन
अधिकारियों को केन्द्र सरकार से बेहतर समन्वय के साथ आयोजन में भाग लेने वालों के लिए परिवहन, स्नैक्स, पीने का पानी और अन्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया गया है. बोम्मई ने अधिकारियों से कहा, केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के साथ सहयोग करें, जो योग दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार ने 14 समितियों का गठन किया है जिसमें जिले के प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्षता वाली कोर समिति भी शामिल है ताकि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
मन की बात में भी पीएम मोदी ने की थी योग पर बात
इससे पहले पीएम मोदी ने मई के आखिर में दिल्ली में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं शुरू की थीं. उन्होंने उस दौरान बच्चों से रोग मुक्त रहने, खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने और उसका नेतृत्व करने का आह्वान किया था. पीएम मोदी की ओर से बच्चों से योग दिवस में हिस्सा लेने का भी आग्रह किया था. मई के आखिरी रविवार को पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी योग को बढ़ावा देने की बात कही थी.
गांव-कस्बों में योग दिवस मनाने की अपील की थी
पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग रखी गई है. उन्होंने कोरोना वायरस से संबंधित सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए उत्साह के साथ लोगों से योग दिवस मनाने का अनुरोध किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस बार देश के 75 प्रमुख स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अपने शहरों, कस्बों और गांवों में खास जगह पर इसे मनाने की अपील भी की थी. (इनपुट भाषा से)
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
