
भारत और इजरायल (India Israel) के बीच पुराने रिश्ते हैं. दोनों देशों में सैन्य और रक्षा सहयोग (Defence Cooperation) को लेकर भी कई समझौते हुए हैं. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गेंट्ज (Benny Gantz) ने गुरुवार को अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों के बीच भारत और इजरायल में सैन्य और रक्षा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने को लेकर भी बातचीत हुई है.
इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गेंट्ज भारत और इजरायल के बीच रणनीतिक और रक्षा सहयोग को 30 साल होने की वर्षगांठ पर भारत दौरे पर आए हैं. पीएम मोदी और गेंट्ज के बीच इस दौरान दोनों देश के बीच रक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है. इस दौरान विश्व में इन दिनों जारी विभिन्न चुनौतियों को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई.
रक्षा सहयोग पर हुई बात
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि दोनों नेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में भारत और इजराइल के बीच रक्षा सहयोग तेजी से बढ़ने के संबंध में समीक्षा की. पीएमओ ने बताया कि वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने इजराइली रक्षा कंपनियों को भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन के अवसरों से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
विजन स्टेटमेंट अपनाया
इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्र बेन्नी गेंट्ज ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. दोनों के बीच उभरते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य और द्विपक्षीय गठजोड़ को और मजबूत करने पर चर्चा की गई. दोनों पक्षों ने एक विजन स्टेटमेंट अपनाते हुए रक्षा और सैन्य सहयोग को विस्तार देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
यूक्रेन संकट पर भी हुई बात
दोनों मंत्रियों ने सैन्य उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत-इजराइल के बीच की रणनीतिक साझेदारी के अलावा यूक्रेन संकट समेत भूराजनैतिक माहौल पर भी विमर्श किया गया. सिंह ने गेंट्ज के साथ हुई बातचीत को लाभप्रद करार दिया. अधिकारियों ने कहा कि बैठक के दौरान खाड़ी क्षेत्र की स्थिति पर भी चर्चा हुई. इससे पहले गेंट्ज ने राष्ट्र्रीय समर स्मारक पर, वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी. (इनपुट भाषा से भी)
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
