राज्यसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषण और तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रदेश इकाई ने कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को चुनाव में भाग लेने से रोकने की मांग की है. इसके लिए बीएसपी ने राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसपी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने पत्र में कहा कि बीएसपी के सिंबल पर 2018 विधानसभा चुनाव में 6 विधायक चुनाव जीतकर आए थे, उन्होंने असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया, जो कि पूरी तरह संविधान के खिलाफ है. इन 6 विधायको में राजेंद्र गुढा, लाखन सिंह, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगेंद्र सिंह अवाना व वाजिब अली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दलबदल विरोधी कानून के तहत मामला चल रहा है. जल्द ही उसका फैसला होने वाला है. वहीं, भगवान सिंह बाबा ने कहा कि ऐसे में इन छह विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट देने से रोका जाना चाहिए, क्योंकि बीएसपी ने फैसला किया है कि वह राज्यसभा चुनाव में किसी पार्टी या निर्दलीय का समर्थन नहीं करेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- वे सभी कांग्रेस के विधायक
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि छह विधायकों का कांग्रेस में विलय हो गया था और अब वे कांग्रेस के विधायक हैं.
राज्यसभा की चार सीटों पर मतदान 10 जून को
बता दें, राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर मतदान 10 जून को होगा. कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार और बीजेपी ने एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव
बता दें, 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. इन सीटों पर 10 जून को वोटिंग होगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस 9 से 10 सीट जीत सकती है. वहीं, बीजेपी को 22 सीट मिलने के आसार हैं. जबकि, बाकी अन्य पार्टियों के पास जा सकती है. जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की 6-6, बिहार की 5, कर्नाटक, आंध्र और राजस्थान की 4-4, ओडिशा और मध्य प्रदेश की 3-3, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा की 2-2, जबकि उत्तराखंड की एक सीट है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।