
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया गया है. उन्हें नेशनल हेराल्ड केस के अंतर्गत समन जारी किया गया है. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को कहा कि अपराधी यह कभी नहीं कबूलता कि उसने अपराध किया है.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी की ओर से समन जारी होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि किसी अपराधी ने कभी यह स्वीकार किया हो कि वह अपराधी है?
सुरजेवाला ने साधा बीजेपी पर निशाना
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में समन जारी किया गया है. यह केस 2015 में बंद कर दिया गया था. इस मामले पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा, ‘नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू किया गया था. उसे समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की थी. अब वही काम मोदी सरकार कर रही है. सरकार इसके लिए ईडी को इस्तेमाल कर रही है. ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है.’
जेपी नड्डा ने सोनिया और राहुल गांधी को बताया दोषी
उधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जांच एजेंसी के दस्तावेज गांधी परिवार के अपराध के सबूत हैं. उन्होंने कहा, ‘जब चार्जशीट दाखिल की जाती है तो आप उसे रद्द कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. लेकिन उन्होंने जमानत मांगी. इससे जाहिर होता है कि वे दोषी हैं.’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मामले में भ्रष्टाचार किया गया है और कोर्ट इसको देख रहा है.
8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी
वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समन के तहत ईडी के सामने 8 जून को पेश होंगी. वहीं ईडी की ओर से जांच के तहत पिछले दिनों कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी पूछताछ की गई थी. मामले से जुड़े अफसरों का कहना है कि प्रवर्ततन निदेशालय सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं से पूछताछ करके वित्तीय लेनदेन, यंग इंडियन के प्रवर्तकों और एजेएल की भूमिका से संबंधित जानकारी का पता लगाना चाहती है.
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
