क्रिकेटखेल

IPL 2022, Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने जीती पर्पल कैप की रेस, रिकॉर्ड के साथ Final में हसारंगा को पछाड़ा

आईपीएल का 15वां सीजन में भी भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट की रेस जीत ली. सबसे ज्यादा विकेट के लिए मिलने वाली पर्पल कैप के विजेता के लिए भी फैंस को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन (Gujarat Titans) के बीच खेले गए फाइनल मैच तक का इंतजार करना पड़ा. इस सीजन में कई ऐसे मौके आए जब गेंदबाजों ने आखिरी मौके पर मैच को बदला. इसी वजह से पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक रही. हालांकि आखिर में यह कैप युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम रही. चहल ने 27 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया. वहीं ऑरेंज कैप उम्मीद के मुताबिक राजस्थान के जॉस बटलर के ही नाम रही.

यह रेस प्लेऑफ के मुकाबलों के दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा के बीच थी. फाइनल मैच से पहले दोनों ही स्पिनर्स के खाते में इस सीजन 26-26 विकेट थे लेकिन हसारंगा टॉप पर थे. पर्पल कैप पर कब्जा करने के लिए चहल को फाइनल मुकाबले में एक विकेट की जरूरत थी. हालांकि यह आसान नहीं था क्योंकि चहल ने दोनों क्वालिफायर मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया था.

लीग में ज्यादातर समय टॉप पर थे चहल

पर्पल कैप आईपीएल में गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा इनाम है. अपनी टीम को खिताब जिताने के अलावा हर गेंदबाज इस कैप को जीतने का सपना देखते हैं. हर मैच के बाद जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहले नंबर पर होता है उसे इसका हकदार माना जाता है. इस साल 8 की जगह 10 टीमें लीग में हिस्सा ले रही हैं ऐसे में पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक रही. सीजन की शुरुआत में उमेश यादव टॉप पर थे. हालांकि चहल ने उन्हें जल्द ही पीछे कर दिया.

चहल के नाम रही पर्पल कैप

चहल ने फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए और अपनी जगह काफी मजबूत कर ली. हालांकि आखिर के मुकाबलों में उनका जलवा देखने को नहीं मिला और वानिंदु हसारंगा रेस में आगे निकल गए. हसारंगा की टीम आरसीबी फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए. फिर फाइनल में चहल ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट हासिल करते हुए हसारंगा को पीछे छोड़ा और पर्पल कैप की रेस में बाजी मार ली.

चहल के रिकॉर्ड

पर्पल कैप जीतने के साथ ही चहल ने एक साथ 2 रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए. उन्होंने इमरान ताहिर के 26 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साथ ही चहल आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स के पहले स्पिनर भी बन गए.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button