राजस्थानराज्य

Rajya Sabha Elections: कांग्रेस ने राजस्थान से 3 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, रणदीप सुरजेवाला समेत इन नेताओं को दिया टिकट

Sonia Gandhi And Rahul Gandhi

राजस्थान में कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस दौरान कांग्रेस आलाकमान ने 10 नामों की जो सूची जारी की गई है, उसमें राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है. वहीं, छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम है. साथ ही हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल है. इसके अलावा तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम का ऐलान हुआ है. बता दें कि कांग्रेस से कुछ समय पहले बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन सभी लोगों के नामों को मंजूरी दी है.

दरअसल, कांग्रेस ने जिन तीन नेताओं को राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से टिकट दिया है. उनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी का नाम प्रमुख है. इस दौरान पहले यह तय माना जा रहा था कि कम से कम एक से दो सीट प्रदेश के किसी नेता को दी जाएगी. लेकिन तीनों ही सीटों पर बाहरी उम्मीदवार आने से राज्यसभा चुनाव की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं को निराशा ही झेलनी पड़ी है.

Aicc Press Release

प्रमोद तिवारी गांधी परिवार के काफी करीबी

वहीं, रणनीतिकारों का कहना है कि इनमें रणदीप सुरजेवाला व मुकुल वासनिक 10, जनपद के काफी करीबी माने जाने वाले नेता है. इसके अलावा प्रमोद तिवारी भी गांधी परिवार की पसंद है. चूंकि, तिवारी उत्तर प्रदेश से आते हैं और कांग्रेस के पास में ले देकर तिवारी ही एक मात्र मजबूत नेता बचे हैं. जो विधानसभा में अपनी जीत दर्ज करते रहे हैं. इस बीच कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि BJP किसी उद्योगपति को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारेगी ताकि कांग्रेस व अन्य दलों में तोड़-फोड कर राज्यसभा पहुंच सके.

तीनों ही उम्मीदवार है बाहरी

कांग्रेस पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां तीनों ही उम्मीदवार राजस्थान के नहीं है. ऐसे में रणदीप सुरजेवाला हरियाणा, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र और प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. बता दें कि राज्यसभा के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है. जिसके चलते AICC ने नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, केजे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा होने जा रहा है. हालांकि, ये चारों बीजेपी से हैं. इस दौरान राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होने है.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button