ट्रेलब्लेजर्स ने गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए महिला T20 चैलेंज (Women T20 Challenge) मैच में वेलोसिटी को 16 रनों से हरा दिया, लेकिन फिर भी वह फाइनल में नहीं जा सकी. ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने सलामी बल्लेबाज एस मेघना (73 रन) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (66 रन) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी से पांच विकेट के नुकसान पर 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वेलोसिटी (Velocity) की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. वेलोसिटी के लिए किरण नवगिरे ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया. मैच गंवाने के बाद भी वेलोसिटी की टीम फाइनल में पहुंच गई है क्योंकि उसे खिताबी मुकाबले में जाने के लिए 159 रन ही बनाने थे. वहीं ट्रेलब्लेजर्स को फाइनल में जाने के लिए कम के कम 32 रनों से ये मैच जीतना था. फाइनल में वेलोसिटी का सामना सुपरनोवाज से होगा.
किरण नवगिरे ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने पांच छक्के और इतने ही छक्के मारे. मेघना (47 गेंद, सात चौके, चार चौके) और जेमिमा (44 गेंद, सात चौके, एक छक्का) की शानदार आक्रामक पारियों के अलावा पांच विकेट पर 190 रन के इस स्कोर में वेलोसिटी के खराब क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा जिसकी खिलाड़ियों ने कई आसान कैच टपकाये.
ऐसी रही वेलोसिटी की शुरुआत
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की टीम को अच्छी और तेज शुरआत मिली, लेकिन उसे पहला झटका भी जल्दी लग गया. यास्तिक भाटिया 19 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें सलमा खातून ने 36 के कुल स्कोर पर आउट किया. उनका विकेट चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली वर्मा आउट हो गईं. उन्होंने 15 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए.
किरण ने दिखाया दम
शेफाली जब तक आउट हुईं तब तक किरण ने अपने पैर जमा लिए थे और फिर उन्होंने आक्रामक खेल खेला. उन्होंने 25 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया. ये इस टूर्नामेंट में बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. उनकी ताबड़तोड़ पारी ने टीम की जीत तय कर दी थी और फाइनल में भी पहुंचा दिया. इस बीच हालांकि टीम ने दूसरे छोर से विकेट खो दिए. लॉरा वोलवारडट (17), दीप्ति शर्मा (2), स्नेह राणा (11) जल्दी आउट हो गईं. 17वें ओवर की चौथी गेंद पर डंकली ने किरण को स्टंप करा दिया.
यहां से फिर वेलोसिटी लगातार विकेट खोती रही और लक्ष्य से दूर रह गई.
ऐसी रही ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत
इससे पहले,बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेघना ने पहले ही ओवर में केट क्रास (तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट) पर लगातार दो चौके जमाकर अच्छी शुरुआत कराई, पर ट्रेलब्जेजर्स को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर कप्तान स्मृति मांधाना (01) के विकेट के रूप में लगा जो तीसरे ही ओवर में क्रास की गेंद पर सिमरन बहादुर (तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट) को कैच देकर आउट हो गईं.
मेघना और जेमिमा की शतकीय साझेदारी
इसके बाद एस मेघना ने आक्रामक बल्लेबाजी की और जेमिमा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी. मेघना ने राधा यादव पर एक्सट्रा कवर के ऊपर और साइट स्क्रीन पर दो छक्के जड़े. उन्होंने शेफाली वर्मा पर उनके सिर के ऊपर से अपनी पारी का तीसरा छक्का जड़ा. जेमिमा भी मेघना का अच्छा साथ निभाकर आक्रामक बल्लेबाजी करती रहीं और इस दौरान दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये. मेघना ने 32 गेंद में छह चौके और दो छक्के से अर्धशतक जमाया. फिर उन्होंने 13वें ओवर में शेफाली वर्मा की पहली गेंद को छक्के के लिए भेजकर ट्रेलब्लेजर्स के स्कोर का शतक भी पूरा कराया. जेमिमा ने भी इसके बाद 36 गेंद में छह चौकों से अपना पचासा जड़ दिया.
राणा ने दिलाई सफलता
वेलोसिटी के लिये विकेट का इंतजार स्नेह राणा (37 रन देकर एक विकेट) ने खत्म किया. 15वें ओवर में राणा की पहली गेंद को छक्के और दूसरी को चौके के लिए भेजने के बाद मेघना की पारी खत्म हुई. मेघना उनकी गेंद को ऊपर खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर क्रास के हाथों कैच आउट हो गई. जल्द ही जेमिमा भी पवेलियन पहुंच गईं, 17वें ओवर में अयाबोंगा खाका की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में वह शार्ट फाइन लेग पर राणा को कैच दे बैठीं. अंतिम ओवर में सिमरन बहादुर ने सोफिया और हेले के रूप में दो विकेट झटके. ट्रेलब्लेजर्स के लिए हेले मैथ्यूज ने 27 रन (16 गेंद, चार चौके) और सोफिया डंकले ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्के से 19 रन का योगदान दिया।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by ctahalaka.com. Publisher: tv9hindi.com
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।