अवैध संबंधों को लेकर की गई थी होमगार्ड व युवक की हत्या-जुलाई व सितंबर 2021 में हुईं दो हत्याओं का हुआ खुलासा-ब्यूरो रिपोर्ट केके सक्सेना
कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मां-बेटी के इश्क में होमगार्ड समेत दो लोगों की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में होमगार्ड के उसकी पत्नी एवं अन्य युवक के बेटी से संबंध होना बताए गए। आरोपी ने पहले पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी को ठिकाने लगाया। बाद में पत्नी से अवैध संबंध की जानकारी पर पत्नी के सहयोग से होमगार्ड को गोली मारकर व धारदार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है। घटना में प्रयोग किया गया तमंचा, हसिया, मृत युवक का आधार कार्ड, फोटो बरामद हुआ है।
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि 14 जुलाई 2021 को रहीस अहमद पुत्र मजीद निवासी मोहल्ला मोहन कासगंज ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि चार जुलाई चार जुलाई 2021 को उसका पुत्र चाँद मियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गया था, तब से वापस नहीं लौटा है। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी थी। जबकि गत दिवस रहीस ने कोतवाली में एक और तहरीर दी। इसमें बताया कि उसके रिश्तेदार शादाब, जाकिर एक गांव में कपड़े की फेरी लगाने ए थे। यहां ग्रामीणों ने बताया कि कासगंज के चांद मियां को गांव के मदनलाल उर्फ पुत्तु लाल पुत्र प्रसादी लाल ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस मदन लाल व एक अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। सीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मदन लाल उर्फ पुत्तु लाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर कासगंज के रहीस अहमद व उनका बेटा चांद मियां गया था, जिन्होंने बकरी चराने की कहते हुए रहने को जगह मांगी और उनके पास रहने लगे। इस दौरान चांद मियां ने उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाए। कई बार चांद मियां को मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उसने गांव के दोस्त बुद्धसैन पुत्र राजाराम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चार जुलाई 2021 को चांद मियां को अपने पास बुलाकर पहले शराब पिलाई, उसके बाद अपने दोस्त बुद्धसेन के साथ मिलकर कासगंज बाईपास पर अमरपुर पुल के नीचे ले जाकर चांद मियां के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी एवं शव को काली नदी में बहा दिया। इसके बाद होमगार्ड बुद्धसेन का उसके घर आना जाना हो गया। इसी दौरान बुद्धसैन ने उसकी पत्नी से संबंध स्थापित कर लिए। उस पर भी दबाव बनाया कि घर आने जाने से रोकने पर वह चांद मियां की हत्या का राज खोल देगा। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दो सितंबर 2021 को तमंचा से गोली मारकर व सिर पर हसिया से प्रहार कर बुद्धसेन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति पत्नी की निशानदेही पर तमंचा, खोखा, हसिया बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ नगर दीप कुमार पंत, इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद भारद्वाज, एसएसआई सतपाल भाटी समेत अन्य शामिल रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।