ब्यूरो रिपोर्ट केके सक्सेना
कासगंज। अमापुर थाना क्षेत्र में बीती रात छह लाख की लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामले को संदिग्ध बताया है। एसपी के मुताबिक पीड़ित के कथनानुसार कई टीमें बनाकर घटना की और अधिक बारीकी से छानबीन की जा रही है।
अमापुर सिढपुरा मार्ग स्थित ग्राम रानामऊ निवासी सर्वेश यादव अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर पटियाली से छह लाख 17 हजार रुपए से भरा बैग लेकर गांव आ रहे थे। जैसे ही वे कैप्टन कृषि फार्म के निकट पहुंचे तभी दो बाइकों पर सवार अज्ञात लुटेरों ने उन पर फायर कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। आरोपितों ने चाबी खींच ली, मारपीट की। उसके कपड़े फट गए। नगदी से भरा थैला लेकर आरोपित फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। जानकारी पर पहुंचे एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद, एएसपी एके सिंह, सीओ सहावर अजीत सिंह चौहान ने पीड़ित से बातचीत की। उसने बताया कि रूपया चीनी के व्यापारी संदीप दीक्षित का है। मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया। उसने रुपए के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। एएसपी ने बताया है कि जिस तरह बयान दिए जा रहे हैं उसके अनुसार मामला संदिग्ध है। फिर भी एसपी के निर्देश पर कई टीमें गठित की गई हैं। जो और अधिक गहनता से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
====================
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।